एक माह से भोजन राशन वितरण करा रहे सोमेन चटर्जी उत्साह वर्धन को पहुंचे अध्यक्ष गिरीश दुबे
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर कोरोना संक्रमण के चलते स्वयंसेवी संस्थान , समाजसेवी,तथा राजनीतिक दलों के द्वारा प्रभावित जरूरत मन्दों को भोजन राशन वितरण किया जा रहा है इसी कड़ी में एक माह से गुढ़ियारी ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एव लोकसभा समन्वयक सोमेन चटर्जी के द्वारा राशन और भोजन की व्यवस्था की जा रही है जिसका लाभ सभी वर्ग धर्म के निवासी उठा रहे है जरूरतमंद,सफाईकर्मियों, एव चिकित्सा कर्मी के उत्साह वर्धन के लिए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सफाई कर्मियों को केक खिला कर उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा जब सब घरों में रहकर कोरोना से बच रहे है तब सफाई कर्मी,चिकित्सा कर्मी, सब के बचाव और सुरक्षा के लिए योद्धा की भांति डटे हुए है उनके योगदान को सलाम करते हुए उन्होंने सब को बैठाकर भोजन कराया इस अवसर पर सोमेन चटर्जी,सागर तांडी, डॉ विकास पाठक,विजय राठी, कमल धृत लहरे, तरुण चौहान, किरण राठौर, इमरान मेमन,रजनी सागर, आशीष पण्ड्या, परशु महाराणा, दीपक छोटू यादव, मनोज सारथी, रवि तिवारी, सनी राव, मनोज ढहाटे, दीपक शर्मा, एव समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे