ईरानी कॉलोनी उरकुरा में गंदगी का अंबार  संक्रमण फैलने की आशंका... शासन प्रशासन नही दे रहे ध्यान  

 


ईरानी कॉलोनी उरकुरा में गंदगी का अंबार


 संक्रमण फैलने की आशंका... शासन प्रशासन नही दे रहे ध्यान 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ /


रायपुर उरकुरा स्थित बीएसयूपी  ईरानी कालोनी में गन्दगी का अंबार है वहां के निवासी नरकीय जीवन जीने विवश है विशेषकर  सफाई के नाम पर यह वार्ड अब भी उपेक्षित है वहां के निवासियों ने बताया कि यह इकलौता ऐसा वार्ड है जहां कभी भी कोई सफाई कर्मी नही आता इस संदर्भ में अनेकों बार संबंधित निगम के जोन के अधिकारियों कर्मचारियों को सफाई को लेकर अवगत कराया जा चुका है परन्तु न ही कभी क्षेत्र के वार्ड पार्षद इस वार्ड के प्रति सजग है और न ही उत्तर क्षेत्र के विधायक ही कभी यहां की समस्याओं का निराकरण करने के आदेश दिए है उरकुरा स्थित ईरानी कालोनी के जागरूक नागरिक अनवर हुसैन ईरानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का विकराल समय चल रहा है लेकिन साफ सफाई स्वच्छता के अभाव में संक्रमण प्रसारित होने का भय बढ़ गया है यहां के निवासीय संक्रमण के भय से घरों के बाहर नही निकल रहे है मौलाना फिरोज अली ईरानी ने बताया कि कालोनी क्षेत्र के आसपास बड़े काई युक्त डबरे है जहां मच्छर सहित सांप बिच्छू कीड़े इत्यादि निकलते रहते है तथा महिलाओं बच्चों में इसे लेकर भी व्याप्त है मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया डेंगू होने का अलग से  भय व्याप्त रहता है साफ सफाई न होने से संक्रमण रोग फैलने का अंदेशा प्रबल हो चुकी है मौलाना फिरोज ईरानी ने आगे बताया कि इस संदर्भ अनेकों बार वार्ड पार्षद सहित जन प्रतिनिधियों को इसके निराकरण हेतु गुहार लगाई गई परन्तु आज तक तदसंबन्ध  में सारगर्भित कार्यवाही नही हुई उरकुरा  ईरानी कालोनी के वयोवृद्ध गुलाम हुसैन ईरानी ने बताया कि जब से कोरोना महामारी संक्रमण पूरे विश्व सहित भारत देश मे फैला है तब से क्षेत्र में भय बना हुआ है गन्दगी अपनी चरम में पहुंच चुकी है डबरे में संचय पानी के ठहराव की वजह से कीड़े कीटाणुओं का प्रकोप बड़ा है लोग डायरिया जैसे रोग से ग्रसित हो  चुके है अनेक बच्चे बुजर्ग को मलेरिया बुखार ने अपने चपेट में ले लिया था शासन  प्रशासन की ओर से अब तक इस क्षेत्र खास तौर पर ईरानी कॉलोनी उरकुरा में किसी प्रकार की साफ सफाई के संदर्भ में ध्यान नही दिया गया है यहां तक बढ़ते कोरोना संक्रमण में भी साफ सफाई सहित छिड़काव इत्यादि नही किया गया जिससे कॉलोनी निवासीयों में भय व्याप्त है  ईरानी कालोनी के निवासियों ने क्षेत्र के पार्षद सहित उत्तर विधान सभा के विधायक कुलदीप जुनेजा एव शासन प्रशासन के अधिकारियों से मांग की गई है की  क्षेत्र में छिड़काव साफ सफाई के निर्देश देकर नरकीय जीवन जी रहे कॉलोनी वासियों को राहत देने का कार्य करे