धमतरी में फ्लैग मार्च  करते कोरोना योद्धाओं का फूलों से स्वागत किया मुस्लिम समाज ने

 


 


 


 


धमतरी में फ्लैग मार्च  करते कोरोना योद्धाओं का फूलों से स्वागत किया मुस्लिम समाज ने


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


धमतरी ।कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे जिला प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया ।कलेक्टर रजत बंसल और एसपी बीपी राजभरों की अगुवाई में करीब 50 से ज्यादा वाहनों का काफिला शहर के प्रमुख मार्गों में घूम-घूम कर लोगों को लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करता रहा। इस बीच कोरोना योद्धाओ का  जगह-जगह फूलो की वर्षा कर स्वागत किया गया।  गोल बाजार के पास युवा तनवीर उस्मान की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने फूल बरसा कर फ्लैग मार्च का स्वागत किया  इसके बाद मकई चौक में समाजसेवी युवा अशरफ खिलची के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया गया । इस मौके पर कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ और एसपी को शाल पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ समाजसेवी  नजीर अहमद सिद्दीकी ,मोहम्मद यूसुफ रिजवी अब्दुल रज्जाक रिजवी हरमिंदर छाबड़ा ताजुद्दीन खत्री,राजू भाई चिश्ती,रफीक भाई,इज़राइल खिलची,सलाम खत्री,सलीम उमर ,अहमद रज़ा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इस बीच पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि लाख डाउन नियमों का सभी नागरिकों को कड़ाई से पालन करना चाहिए....  हमारी जागरूकता का ही परिणाम है कि अब तक धमतरी जिले में कोरोना वायरस  के मरीज सामने नहीं आये।