धारा 144 का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ
जगदलपुर। कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम तथा यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई लगातार की जा रही। पुलिस ने कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है।
मामले की जानकारी देते हुए जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि जिले में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें मोबाईल फ़ोन से बात करते गाड़ी चलाने वालों, तीन सवारी, हेलमेट का प्रयोग नही करने वालों, लापरवाही पूर्वक वाहन चालकों, बिना नम्बर प्लेट वाहनों और उचित कागजात नही रखने वालों जैसे लगभग 59 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए करीबन 27,हजार400 रुपये से अधिक का समन शुल्क वसूल किया है। प्रभारी ने बताया इस तरह की कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी।