देश मे बढ़ा 3 मई तक लॉक डाउन कुछ स्थानों पर विशेष निगरानी के साथ छूट फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ 

 


 


 


 


देश मे बढ़ा 3 मई तक लॉक डाउन कुछ स्थानों पर विशेष निगरानी के साथ छूट


 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


रायपुर देश के प्रधान मंत्री ने आज देश के  नाम सन्देश में लॉक डाउन की अवधि तीन मई तक बढा दी है  उन्होंने स्पष्ट कहा है कि देश मे 20 मई तक विशेष परिस्थितियों में छूट दी जाएगी उन्होंने युवाओं से अपील की है कि बुजुर्गों की विशेष ध्यान रखा जाए तथा कोरोना संक्रमण रोकने नए अविष्कार में अपनी सहभागिता निभाएं उन्होंने आगे कहा कि गरीब परिवारों की विशेष ध्यान रखा जाए जो कर्मचारी फैक्टरी इत्यादि में कार्य करते है वहां के  कर्मचारियों को विशेष ध्यान दिया जाए ऐसे कर्मचारियों के प्रति फैक्ट्री मालिक संवेदना रखे उन्हें नौकरी से न निकाले उन्हें पूरा वेतन दे प्रधान मंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा है कि  डॉक्टर, पुलिस कर्मियों  का सम्मान करें वे आपके जीवन के लिए अपना जीवन दांव में लगाकर आपकी सुरक्षा कर रहे है  उन्होंने सात कर्म का पालन करने कहा कोरोना संक्रमण का कड़ाई से पालन करने  आह्वान देश वासियों से किया है बीस अप्रेल तक राज्यों के जिलों में विशेष निगरानी की जरुरत के साथ मॉनिटरिंग किया जाएगा रबी फसल को देखते हुए यह छूट किसान और मजदूरों को ध्यान में रख कर किया गया है यदि कोरोना संक्रमण की जरा सी भी धमक छूट वाले स्थान में दिखाई देती है वहां पर लॉक डाउन का पालन और सख्ती से कड़ाई से पालन किया जाएगा और छूट भी खत्म कर दिया जाएगा प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से अपील की है कि आज से जारी अगला दूसरा लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए और देश को कोरोना मुक्त किया जाए