बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मेडिकल कॉलेज को दी स्वास्थ्य परीक्षण किट उपकरण

 


 


 


बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मेडिकल कॉलेज को दी स्वास्थ्य परीक्षण किट उपकरण


 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ


जगदलपुर। जब-जब बस्तर पर किसी भी प्रकार की मुसीबत आई है तो व्यापारिक संस्था बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हमेशा आगे बढ़कर सहयोग किया है।जनहित के मुद्दों पर भी हमेशा इस संस्था ने मुखर होकर अपनी आवाज उठाई है। कोरोना के इस भीषण काल में फिर से एक बार बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंचकर जरूरी सामान के रूप में अपना सहयोग दिया।


संस्था ने 50 पीपीई किट, 50 एन 95 मास्क, खाने-पीने की जरूरी चीजें,सैम्पल क्लेक्शन के लिए 210 कंटेनर मेडिकल कॉलेज को दिए। इस अवसर पर विधायक रेखचन्द जैन,डॉक्टर संदीप सिह, नवरत्न जलोटा,कोमल महावर,शिखर मालू, चंद्रेश चांडक, मोहर झा,विमल बोथरा,स्वास्थ विभाग के कर्मचारी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे*