>बढ़ती गर्मी में अक्षय तृतीया पर विकास उपाध्याय ने बांटे छाता गमछा,पानी बोतल

 


 


 


बढ़ती गर्मी में अक्षय तृतीया पर विकास उपाध्याय ने बांटे छाता गमछा,पानी बोतल
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


रायपुर अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार विधायक  विकास उपाध्याय  ने इस वर्ष भी यातायात पुलिस के जवानों को छाता,गमछा और पानी का बोतल भेंट किया


हमारे शास्त्रों में अक्षय तृतीया से गर्मी के तापमान में बढ़ोत्तरी की बात कही गई हैं,इतने भीषण गर्मी और कोरोना वायरस लॉक डाउन में भी ये पुलिस के सिपाही शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने  में अपनी महती जिम्मेदारी निभा रहे हैं 



 ऐसे विकट परिस्थितियों में विधायक उपाध्याय ने अलग-अलग चौक चौराहों पर जाकर  यातायात पुलिस के जवानों को छाता, गमछा और पानी की बोतल भेंट किया उल्लेखनीय है कि


भीषण गर्मी और लॉक डाउन में भी  राजधानी रायपुर के यातायात पुलिसकर्मी निर्भीक होकर अलग-अलग चौक चौराहों पर आम जनता की सेवा में शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते आ रहे हैं, जैसा कि शास्त्रों में बताया गया हैं कि अक्षय तृतीया के दिन से गर्मी में बढ़ोत्तरी होती हैं अतः इन पुलिसकर्मियों को आज   अक्षय तृतीया के अवसर पर  छाता,गमछा और पानी बोतल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया  बता दे कि पश्चिम विधायक  विकास उपाध्याय विगत कई वर्षों से यह पुनीत कार्य करते आ रहे है