अर्जुनी परिक्षेत्र में गजदल की आहट-परि.अधिकारी टी आर वर्मा की अपील अंधेरे में ग्रामीण महुआ बीनने न जाए -
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी परिक्षेत्र के अंतर्गत सिरमाल, सरायपाली, गांजरडीह, बिलाड़ी एवं नगेड़ा के आस पास ग्रामीणों को वन विभाग के द्वारा समझाइश दी गई है, कि अल सुबह महुआ बीनने जंगल न जाएं परंतु चेतावनी देने के बावजूद भी ग्रामीण लोग अलसुबह महुआ बीनने चले जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आज भोर में श्रीराम बरिहा उम्र 50 वर्ष , ग्राम सिरमाल निवासी भोर में ही महुआ बिनने जंगल चला गया कि सहसा गजदल विचरण करते उक्त क्षेत्र में पहुंच गया उसके द्वारा हाथियों को देखने के पश्चात उल्टे पांव गांव की तरफ भागने का प्रयास किया दहशत में भागते समय वह गिर गया जिसकी वजह से गिरने के कारण घुटने में हल्का चोट खरोच आया है जिसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा गया एवं इलाज हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर वर्मा के द्वारा 5000 रुपए तत्कालिक सहायता प्रदान किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण बरिहा का उपचार एवं एक्सरे लिया गया तथा ज्यादा कुछ चोट नहीं होने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया । वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री टी आर वर्मा अर्जुनी के द्वारा ग्रामीणों को आग्रह किया गया है, कि अंधेरे भोर में महुआ बीनने न जाए क्योंकि क्षेत्र में वन्यप्राणियों की हलचल तेज़ हो गई है जिसकी वजह से वे प्राणघातक हमला कर क्षति पहुंचा सकते है