अल्पसंख्यक आयोग ने मुस्लिम बंदियों की ली सुध
जेल प्रशासन से पूछा रोजा इफ्तार की क्या व्यवस्था
फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
रायपुर कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश मे सामूहिक कार्यक्रम तथा सामाजिक डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जा रहा है इसी सिलसिले में छग राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने
कार्यपालन अधिकारी एम आर खान ने एक पत्र जारी करते हुए जेल प्रशासन से इस बात की जानकारी चाही है कि क्या पवित्र माह रमज़ान में मुस्लिम बंदियों के रोजा इफ्तार के लिए जेल प्रशासन द्वारा क्या व्यवस्था की जा रही है यदि समुचित रोजे अफ्तारी की व्यवस्था की गई या नही की गई उसकी जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग को अवगत कराने की बात कही गई है ज्ञात हो कि रमज़ान के अवसर पर रोजा इफ्तारी के लिए सामाजिक एव शासन स्तर पर जेल में विचाराधीन सजायाफ्ता बंदियों के रोजे अफ्तारी सेहरी की अनेक संस्थाएं व्यवस्था करती थी यही नही उनके नमाज़ और तरावीह के लिए भी आलिम मौलाना नियुक्त किया जाता था परन्तु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सभी कार्यक्रम तथा सामूहिक रोजा इफ्तार पर शासन प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा रखा है उक्त आशय की जानकारी लेने ही छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने स्थानीय जेल प्रशासन से पत्र जारी कर जानकारी मांगी है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि जेल प्रशासन मुस्लिम रोजेदार बंदियों को किसी प्रकार की खाद्य सामग्री की व्यवस्था नही किए जाने वाली स्थिति में बाहर से खाद्य सामग्री दिए जाने हेतु छग राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर को अधिकृत प्रपत्र जारी कर समुचित व्यवस्था
करने का निर्देश दिए गए है ताकि विभिन्न अपराध में सजायाफ्ता मुस्लिम रोजेदार बंदियों को इस्लाम धर्म अनुसार उनके रोजे इफ्तार और सेहरी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके