वन धन विकास योजना के द्वारा स्व सहायता समूहों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

 


वन धन विकास योजना के द्वारा स्वसहायता समूहों को जगदलपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ


 


जगदलपुर में आज वन धन विकास योजना के अंतर्गत लघु वनोपज प्रशिक्षण कार्यशाला का  आयोजन किया गया,    जिसमे जगदलपुर वन वृत के,  चारो जिलो से सभी स्वसहायता,  समूह के  लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे,  जिन्हें वनोपज से मिलने वाली आय,  उसके उपयोग के बारे में बताया गया,  तथा किस प्रकार से वनोपज से,   स्वावलंबन बना जाए इसके लिए,  यहा इन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा,  जहा इन्हें वनोपज  संग्रहण कर, उसके प्रसंस्करण कर किस प्रकार उसका उत्पादन कर,   उसकी उपयोगिता एवं,   किस प्रकार लाभ अर्जित किया जाएगा, उसके सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक,   प्रशिक्षण दिया जाएगा,   वनोपज के अंतर्गत,  किए जाने वाले  मुख्यतः छ उत्पाद जिनमे,   मुख्यतः  इमली,  हर्रा, बेहड़ा, काचरिया,  चिरोंजी,  बेलगुदा,  के उत्पादन एवं, आधुनिक मशीन के द्वारा  वनोपज के,  प्रोसेसिंग के बारे में बताया जाएगा,   और प्रशिक्षित लोगों  के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा,  यही नही वन सुरक्षा समिति के ग्रामीणों द्वारा, उपस्थित,  प्रशिक्षु स्व सहायता समूहों को,  
वनों की सुरक्षा,  उसके संरक्षण संवर्धन,  तथा  नए वृक्ष लगा कर,  मानव जीवन मे,   वनों के महत्व को भी बताया जाएगा,   इस संदर्भ में,   एपीसीसीएफ,  श्री गोविंद बाबू से उनके विचार सुनते है