प्रदेश में अब तक कोई संक्रमित नही स्थिति नियंत्रण में अफवाह न फैलाएं

 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


 रायपुर में भी कोरोना वायरस का सन्दिग्ध मरीज मिलने की खबर उड़ाई जा रही है  सरकार के लाख जतन के बावजूद रायपुर में एक लंदन से लौटे फैमिली में एक युवती के संक्रमित होने की अपुष्ट खबर मिल रही है परन्तु इसमे कितनी वास्तविकता है  इसकी सरकारी पुष्टि नही हो पाई है   प्रारंभ  में ही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों से कहा है कि कोरोना को लेकर किसी प्रकार का भ्रम की स्थिति उतपन्न न किया जाए जिससे प्रदेश में भय  व्याप्त हो कोरोना वायरस से निपटने राज्य सरकार  विशेष ख्याल रखा हुआ है इसलिए भी प्रदेश सरकार द्वारा एयरपोर्ट में ही स्क्रीनिंग की जा रही है  अपुष्ट जानकारी के मुताबिक  संक्रमित परिवार हाल ही में लंदन से लौटने की बात कही जा रही है जिसकी अब तक सरकारी पुष्टि नही हुई है   तथा उसके अन्य सदस्यों को निगरानी सेंटर में रखा जाने की बात भी कही जा रही  है फिलहाल प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु प्रदेश वासियों को साफ सफाई रखने तथा बार बार हाथ धोने और मास्क पहनने के निर्देश जारी रखे हुए है भीड़भाड़ वाली स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी कार्यक्रम रद्द किए जा चुके है छग शासन ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दे