फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
बागी विधायकों को बेंगलुरु से वापस लाने को लेकर कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। इस दौरान फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई अंतरिम निर्णय नहीं दिया जाना चाहिए। इस मामले संविधान पीठ को सौपा जाना चाहिए। इस पर बागी विधायकों के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर नहीं रखा गया है। फ्लोर टेस्ट को लेकर दुष्यंत दवे ने कहा कि विधायकों को वापस अपने क्षेत्रों में जाकर चुनाव जीतना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट के जज हेमंत गुप्ता ने कहा कि 'ये क्या कर रहे हैं, वो अपनी सदस्यता छोड़कर वापस वोटर्स के सामने जा सकते हैं। इसके पहले बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्जिवय सिंह और अन्य कांग्रेस नेता बेंगलरु में मौजूद विधायकों से मिलने पहुंचे और जब उन्हें मिलने नहीं दिया गया तो होटल के पास धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया और अमृथाहल्ली पुलिस स्टेशन में लेकर पहुंची, जहां वे भूख हड़ताल पर बैठ गए। दिग्विजय ने कहा- विधायकों से मिले बिना बेंगलुरु से नहीं जाऊंगा।