कोरोना वायरस से सुरक्षा किट न मिलने पर मोक्ष श्रदांजलि सेवा संस्था ने शव निष्पादन करने से उठाए अपने हाथ
रायपुर मोक्ष श्रद्धांजलि सेवा संस्थान मेकाहारा परिसर स्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आज सम्पन्न हुई जिसमें समस्त पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं ने अज्ञात शव का स सम्मान अंतिम संस्कार सहित कफ़न दफन करने से अब अपने हाथ खड़े करने का फैसला लिया है संस्था के अध्यक्ष सैय्यद जमीर अली ने बताया कि विगत सात दिनों से सड़े गले अज्ञात शवों का जिसमे कीड़े लग गए थे उसका अंतिम संस्कार आज दिनांक 23 मार्च 2020 को संस्थागत किया गया यह सब मानवता के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से कर रहे है परन्तु नोवल कोरोना वायरस के दिन ब दिन बढ़ते संक्रमण तथा शासन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सुरक्षा सामग्री प्रदाय न करने की वजह से संस्था पदाधिकारी, कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है अतएव आज मोक्ष सेवा श्रद्धांजलि संस्था ने यह निर्णय पारित किया है कि जब तक सुरक्षा संसाधन किट इत्यादि उपलब्ध नही की जाती तब तक मोक्ष सेवा श्रधांजलि संस्था किसी भी अज्ञात लावारिस शव का स सम्मान अंतिम संस्कार या कफ़न दफन नही करेगा यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष सैय्यद जमीर अली मेकाहारा परिसर से सोशल मीडिया में हस्तलिखित पत्र जारी कर दी है