जगदलपुर से कैदी फरार

 जगदलपुर जेल में बंद लूट के  आरोपी राजू नाग मेडिकल कॉलेज से फरार,हो गया बताया जाता है कि जेल में सजा याफ्ता आरोपी को पेट दर्द की शिकायत हो रही थी उस के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर में भर्ती कराया गया था,
जहा से सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों को चकमा देकर वह फरार हो गया लूट का आरोपी सुबह 6 बजे बाथ रूम जाने का बहाना कर  उपचार के दौरान अस्पताल से ही फरार हो गया वह निगरानी कर रही पुलिस के जवान को धक्का देकर भाग ने की बात  कही गई है जेल प्रशासन के सूचना पर फरार  कैदी के विरुद्ध परपा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है सी एस पी हेम सागर सिदार ने बताया कि फरार कैदी राजू नाग निगरानी बदमाश है उसके विरुद्ध लूट सहित मारपीट के संबद्ध में जेल दाखिल किया गया था उस के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र उसके पकड़े जाने की संभावना व्यक्त की जा रहीं है फरार कैदी की रिपोर्ट परपा  थाना में दर्ज की गई है