जगदलपुर सड़क हादसा  में पांच मृत मुख्य मंत्री बघेल ने संवेदना व्यक्त की

 


जगदलपुर सड़क हादसा  में पांच मृत मुख्य मंत्री बघेल ने संवेदना व्यक्त की


 


जगदलपुर से 45 किलोमीटर दूर,  रायकोट के पास  ग्रामीणों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई,  इस हादसे में 5 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई,  वहीं 25 से ज्यादा घायल हुए हैं,   मिली जानकारी के अनुसार,  मांडवा गांव के ग्रामीण साप्ताहिक बाजार के लिए,   पिकअप वाहन में बैठकर निकले थे,   तभी रायकोट के पास,  अनियंत्रित होकर पीकअप वाहन पलट गई,   सभी ग्रामीण तोकापाल बाजार के लिए रवाना हुए थे,  इस गाड़ी में 40 से अधिक ग्रामीणों को लाया जा रहा था,   इस दर्दनाक हादसे में पांच ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई,  वहीं 25 से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए हैं,   जिन्हें डीमरा पाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,   वही कई ग्रामीणों की हालत नाजुक बनी हुई है,   उल्लेखनीय है कि,  ओवरलोड माल एवं अधिक सवारी को,  अपेक्षाकृत संख्या से अधिक परिवहन  करने पर,   भारी जुर्माना एवं चालान का प्रावधान है,   फिर भी कम समय मे,  आर्थिक लाभ की लालसा में,   वाहन चालक,  जोखिम उठाकर परिवहन करते है,  परिणीति स्वरूप ऐसे हादसे सामने आते है,     जिसमे अनेक लोग असमय काल ग्रास बन जाते है,   फिलहाल,  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,   श्री भूपेश बघेल ने दुर्घटना में  ग्रामीणों की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की है,  तथा घायल ग्रामीणों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की प्रार्थना ईश्वर से की है,