जगदलपुर पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपये का गांजा तस्करी करते युवक को पकड़ा
आकाश मिश्रा /मो.अलताफ
बस्तर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की हैं, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक प्राइवेट बस में सवार होकर 28 किलोग्राम गांजे की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर कार्यवाही करते हुए युवक को धर दबोचा, गांजे की कीमत 1,40,000 रुपए होने अनुमान पुलिस ने लगाया हैं,
पुलिस के अनुसार जगदलपुर से युवक रायपुर की अोर गांजा लेकर निकला था, बस्तर थाना के सामने ही पुलिस ने एनएच 30 से गुजरने के दौरान बस की तलाशी ली जहां ये युवक गांजे सहित पकड़ा गया, आरोपी का नाम पिलाराम कश्यप हैं आरोपी जगदलपुर का निवासी हैं बताया जा रहा है, पुलिस ने बस्तर थाना में एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।