जगदलपुर निगम कॉम्लेक्स देखरेख के अभाव में उपेक्षित असमाजिक तत्वों का जमावड़ा अनहोनी की आशंका

 


जगदलपुर निगम कॉम्लेक्स देखरेख के अभाव में उपेक्षित असमाजिक तत्वों का जमावड़ा अनहोनी की आशंका


 


 


जगदलपुर के चांदनी चौक के पास स्थित प. दीनदयाल कॉम्प्लेक्स जो नगर निगम द्वारा जनता जनार्दन के निवास हेतु निर्माण किया गया था परन्तु कॉम्प्लेक्स  के देख रेख के अभाव में वह पूरी तरह से जर्जर अवस्था मे पहुंच गया है एवं नशेड़ियों का एक मात्र अड्डा बनकर रह गया है यहां आए दिन असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है तथा सट्टा शराब जुआं अय्याशी  सहित अनेक असमाजिक कृत्य में संलिप्त कार्य होने से यहां प्रायः  वाद विवाद की स्थिति निर्मित रहती है शिकायत करने पर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही इन असामाजिक तत्वों पर नही होती जिससे इनके हौसले काफी बुलंद है  नगर निगम के द्वारा करोड़ो की लागत से निर्मित इस कॉम्प्लेक्स को निवास हेतु बनाया  गया था  परन्तु इसके मेंटेनेंस के लिए  किसी निगम अधिकारी या कर्मचारी को नही लगाया गया तब से यह कॉम्लेक्स उपेक्षित है  जिस पर अब तक  किसी जनप्रतिनिधि ने भी इसकी सुध नही ली रख रखाव के अभाव में आलम ये है कि जहा तहां  दारू के बोतल बिखरे पड़े है  गंदगी अलग नजर आती है  यहाँ तक पार्किंग स्थल में बरसात का पानी एवं कचरे भरे पड़े रहते  है। गंदगी एवं बदबू इतनी बढ़ गयी है कि वहाँ स्थित दुकानों की नीलामी भी बिल्डिंग बनने के छह वर्ष  बीत जाने पर भी पूरी नही हो पाई  चोरों ने कॉम्प्लेक्स में लगे दरवाजे खिड़की को तोड़ कर ले गए जगह जगह से विधुत तार  को काट कर विधुत विहीन कर दिया गया है कुल मिलाकर नगर निगम जगदलपुर  को इस संदर्भ में संज्ञान लेकर उक्त कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा सुनिश्चित कर इसे उपयोग में लेकर सार्थक कदम उठाना चाहिए ताकि निगम को आय का एक श्रोत बन जाए