जगदलपुर में गरीब जरूरत मन्द को मुस्लिम समाज ने राशन वितरित किया
मो.अलताफ ब्यूरोचीफ बस्तर
जगदलपुर के युवा मुस्लिम समाज के युवको द्वारा गरीब जरूरत मन्द लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है इस।मानवता प्रेरणादायी कार्य करने का बीड़ा उठाया जगदलपुर मुस्लिम समाज के युवाओं ने जो कच्चा राशन को पॉलीथिन बैग में भर कर जरूरत लोगों के घरों तक पहुंचा रहे है इस पवन कार्य के लिए संस्था के अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि देश कोरोना वायरस के विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है तथा मानवता के नाते ऐसे गरीब जरूरत मन्द मजदूर वर्ग जो प्रतिदिन कमाने खाने वाला है उनके समक्ष राशन तक उपलब्ध नही है वर्तमान परिस्थिति में देश आपातकालीन स्थिति से गुजर रहा है ऐसे में उनके आय के संसाधन समाप्त हो गया जिसके चलते उन के समक्ष खाने पीने की समस्या विकराल रूप में खड़े हो गई है जिसके निराकरण के।लिए ही जगदलपुर मुस्लिम समाज के युवा इस पुनीत कार्य को कर रहे है जिसका लाभ सभी वर्ग धर्म जाति समुदाय को मिल रहा है मुस्लिम समाज जगदलपुर के प्रवक्ता शेख आदिल ने कहा कि अप्रेल माह मध्य तक जारी लॉक डाउन का निर्णय देश हित मे लिया गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके इसके लिए सभी नागरिक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है स्वयं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक स्वयं को अपने घरों में लॉक कर लिए है परन्तु लंबे समय तक लॉक डाउन रहने से अनेक गरीब निम्न मजदूर तबके के समक्ष रोजी रोटी की विकराल समस्या भी खड़ी है जिसके लिए प्रत्येक नागरिक इस समस्या का निराकरण करने कटिबद्ध है मुस्लिम समाज भी देश मे आए संक्रमण काल मे देश हित मे देशवासियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है तथा हर संभव सहायता पहुंचाने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहा है जो अनवरत जारी रहेगा
इस पुनीत राशन व्यवस्था वितरण में वसीम अहमद,निजाम उर रहमान,रशीद पवार आरिफ पवार,शेख आदिल ,अजीज खान,साकिब खान,सहित युवा मुस्लिम वर्ग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है