फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ मो.अलताफ बस्तर ब्यूरोचीफ
शासन के आदेश धारा 144 का उलंघन करने पर चार दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही
जगदलपुर कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा जनता कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू कोय गया है जिसमे आवश्यक किराना दुकान सहित दूध स्वास्थ्य इत्यादि को विशेष परिस्थितियों में मुक्त रखा गया है फिर भी कुछ लोगों द्वारा कोरोना वायरस और शासन द्वारा जारी धारा 144 को अनदेखा रोजमर्रा दिनचर्या की भांति कार्य को अंजाम दे रहे है जिसके चलते प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए जगदलपुर शहर के चार दुकानदारों पर आदेश के उलंघन करने के अपराध में धारा 188,269,एव 270 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई गिरफ्तार दुकानदारों में कमल पटवा 35 वर्ष सुरेश तिवारी 33 वर्ष अरविंद जैन 64 वर्ष के विरुद्ध कार्यवाही की गई वही ओम प्रकाश खत्री के विरुद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर सामानों की बिक्री किए जाने पर 151
,107, /116के तहत कार्यवाही किया जाना बताया गया