जगदलपुर में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए रात्रि दस बजे के बाद साउंड डी. जे. पर प्रतिबंधित

 



जगदलपुर में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए रात्रि दस बजे के बाद साउंड डी. जे. पर प्रतिबंधित


 


जगदलपुर में आज नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केंद्र में आज से प्रारंभ  छत्तीसगढ़ बोर्ड  परीक्षा को देखते हुए जगदलपुर के समस्त क्षेत्र में डी. जे. एवं बैंड साउंड सिस्टम संचालको की बैठक ली गयी जहा उन्हें माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा साउंड संचालको के संबंध में जो गाईड लाइन के मुताबिक रात्रि 10 बजे के पश्चात साउंड इत्यादि  का संचालन न हो और 1 निश्चित साउंड डिसएबल पर ही साउंड का प्रयोग किया जाए इसके अतिरिक्त  समय पर माननीय न्यायालय एवं जिला प्रशासन पुलिस मुख्यालय  द्वारा जो अलग अलग निर्देश जारी किए गए इन सभी नियमो से डी जे संचालको को अवगत कराया गया है । एवं आने वाले समय  इन सभी नियमो का पालन करने के निर्देश दिए है गाइड लाइन के विपरीत जाने पर साउंड जप्ती सहित कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है