हज़रत शेर अली आगा दरगाह परिसर में 25 मार्च को रसद वितरण-मो.नईम

 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ /अलताफ हुसैन


रायपुर कोरोना वायरस के चलते अब सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान दरगाह मज़ार से भी गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए सहायता का क्रम प्रारंभ हो गया है इसकी शुरुआत रायपुर से हज़रत शेर अली आगा रह. अलै. की दरगाह  मोतीबाग औलिया चौक से प्रारंभ हो रहा है सरकारे छत्तीसगढ़ हज़रत शेर अली आगा रह.अलैह  के सज्जादा नशीन मो नईम रिज़वी अशरफी ने बताया कि दरगाह में दिनांक 25 मार्च को ऐसे गरीब स्तर के परिवार जिनका  आय का साधन केवल मजदूरी है तथा देश मे फैले संक्रमण कोरोना वायरस की वजह से 144 धारा लागू होने के कारण ऐसे वर्ग को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा यह भविष्य में और कितने समय तक जारी रहेगा ज्ञात नही उन्ही गरीब तथा साधन विहीन लोगों को रसद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दरगाह ट्रस्ट ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है तथा ऐसे लोगों को दरगाह की ओर से रसद उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे कुछ दिनों तक प्राप्त राशन से अपना जीवन सुचारू ढंग से निर्वहन कर सके सज्जादा नशीन मोहम्मद नईम रिज़वी अशरफी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति परिवार को चिन्हित किया जा रहा है जिनका रोजमर्रा के आय का साधन सीमित है उनके नाम पंजीबद्ध कर उन्हें पच्चीस मार्च को दरगाह परिसर में  रसद वितरित किया जाएगा इच्छुक व्यक्ति या परिवार दरगाह कमेटी में संपर्क कर राशन प्राप्त करने  नाम पंजीबद्ध कर सकते है