हज में जाने रखे थे पांच लाख रुपये कोरोना रोकथाम के लिए कर दिए दान

 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल जीसी मुर्मू के सलाहकार फारूक खान की माता खालिदा बेगम 87 वर्ष ने हज में जाने के लिए रखे पांच लाख रुपये  कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दान कर दिए मानवता के लिए दी गई मिसाल के रूप में उनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही बताया जाता है कि कोरोना वायरस के चलते खालिद बेगम ने अरब के पवित्र तीर्थ स्थल हज में जाने का अपना कार्यक्रम टाल दिया और उन्होंने हज में जाने के लिए रखे पांच लाख रुपये अखिल भारतीय सेवा भारती की जम्मू कश्मीर इकाई को दान कर दी जिसने भी जनहित में उठाए कदम को सुना प्रशंसा किए बिना नही रहा