एक साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया 17729 करोड़ ऋण, इसका ब्याज पटाया 582.25 करोड़..भूपेश बघेल..*

 


 


 



*एकसाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया 17729 करोड़ ऋण, इसका ब्याज पटाया 582.25 करोड़..भूपेश बघेल..*


छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते 1 वर्ष में 17729 करोड रुपये विभिन्न संस्थाओं से कर्ज लिया हैं, जिस पर  582.25 करोड रुपए ब्याज चुकाये गए है।यह जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा चाही गई जानकारी  पर लिखित जवाब में दी है।
बृजमोहन अग्रवाल ने जानना चाहा कि 1 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य सरकार ने किन किन संस्थाओं व बैंकों से कितना- कितना ऋण और कब कब लिया है? लिए गए ऋण पर प्रश्नांकित अवधि तक ब्याज की कितनी राशि चुकाई गई है? उन्होंने यह भी पूछा कि उक्त ऋण के भुगतान के लिए राज्य शासन ने क्या उपाय किए हैं। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रश्नांकित अवधि में भारतीय रिजर्व बैंक से 16400 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से 934.38 करोड रुपये, केंद्र सरकार के माध्यम से एशियन डेवलपमेंट व विश्व बैंक से 394.74 करोड़ ऋण लिए गए है। उक्त कर्ज पर 31 जनवरी 2020 तक 582.25 करोड़ ब्याज चुकाया जा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऋण के भुगतान के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं।