फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़
छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिज़्वी ने नगर निगम रायपुर को पत्र लिख कर शहर की मस्जिद मदरसे मज़ार एवं इमाम बारगाह में कीटनाशक छिड़काव हेतु पत्र लिखा है यह पत्र उस परिस्थिति को देखते हुए लिखा गया है कि जिसमे प्रदेश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ग्रस्त रोगियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि देखी जा रही है जिसके सुरक्षात्मक दृष्टि कोण से छिड़काव करने के अनुरोध नगर निगम रायपुर से किया गया है उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी श्री रिज़्वी ने मस्जिदों में संयुक्त रूप से नमाज़ न पढ़ने की हिदायत बुखारी शरीफ के हवाले से की थी परन्तु अनेक मस्जिदों में अब भी सारे नियम कानून के विरुद्ध जाकर संयुक्त रूप से नमाज़ अदा की जा रही है