बढ़ते कदम द्वारा खाना पैकेज का वितरण जारी 

 


फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ /रवि के गुरबक्षाणी


बढ़ते कदम द्वारा खाना पैकेज का वितरण जारी
बढ़ते कदम संस्था रायपुर द्वारा विपत्ति की कठिन घड़ी में भी मानव सेवा निस्वार्थ भावना सुचारू रूप से जारी है । इसी तारतम्य में आज सैकड़ों भोजन पैकेट वितरित किए गए । अध्यक्ष श्री राजू झामनानी श्रीमती झामनानी श्री जगदीश चंदनानी श्री नन्दलाल मुलवानी  श्री रमेश मनकाणि रवि आसवानी जी ने सुबह 8 बजे से 3 बजे तक राम नगर चौक कर्मा चौक भारत माता चौक स्मार्ट सिटी ऑफिस आदि स्थानों पर सैकड़ो भोजन पैकेज वितरित किए । 
जरूरतमंद संपर्क करें 🙏🏼🌹