विपक्ष के शोर शराबे के बीच जगदलपुर निगम की सामान्य सभा संपन्न

 जगदलपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक,   बेहद शोर गुल से भरी रही, उम्मीद के मुताबिक,  भाजपा के पार्षदों ने पिछले पांच वर्षो के विपक्ष,  के तेज तर्रार,  भूमिका को इस बार भी भुनाते हुए दिखाई दिए,  तथा पन्द्रह,  पन्द्रह,  लाख की निगम की दुकान के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का मामला जोर शोर से उठाया,  भाजपा पार्षदों ने निगम की बैठक में जन मानस से जुड़े अनेक सवाल  उठाए, योगेंद्र पांडे,  एवं संजय पांडे,  ने  सदन में स्वास्थ के संबंध में,  अलग से मीटिंग रखने की बात कहा,   लेकिन सत्ता पक्ष, सदन में ही,  चर्चा करने पर अड़ गया, जिसके  बाद में, शोर शराबा करने पर,  सत्ता पक्ष को मानना पड़ा,   मीडिया से बात करते हुए,  महापौर, सफीरा साहू ने कहां हैं कि,  सभी समस्याओं को,  पक्ष विपक्ष के पार्षदो के,  साथ बैठक कर,  हल कर लिया जाएगा,  साथ ही अगर,   किसी प्रकार के,  निर्माण कार्यों की,  मांग होगी, उस पर भी चर्चा कर,  विचार किया जाएगा, वहीं पिछले कार्यकाल में,  विपक्ष के नेता रहे संजय पांडेय ने,   सता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहां,   कि बिना किसी तैयारी के,  यह सामान्य सभा बुलाई गई थी,  नियमों के अनुसार,  प्रश्न काल तक नहीं उठाया  गया, पूर्ववर्ती भाजपा के महापौर,  कार्यकाल के दौरान,  किए गए विकास कार्यों पर, अब कि सत्तारूढ़  निगम सरकार केवल,  सिर्फ पानी फेर रही हैं