तीन तरफा चक्रवात का दबाव तीन दिन तक हो सकती है हल्की से तेज वर्षा -ओलावृष्टि की भी संभावना

 


रायपुर संध्या पश्चात बेमौसम बारिश के।चलते एक बार फिर लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ और लोग अपने घरों में दुबकने विवश हो गए मुसम विभाग की जानकारी के अनुसार वर्षा होने का यह सिलसिला लगभग तीन दिन रह सकता है  क्योंकि  प्रदेश में तीन तरफा बादलों का दबाव बना हुआ है जिसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है बीती   रात आठ बजे  नवा रायपुर में ओला वृष्टि भी हुई वही प्रदेश के अनेक स्थलों पर ओला वृष्टि होने के समाचार मिल रहे है  और पूरी रात गरज-चमक के साथ बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी मंगलवार को सरगुजा संभाग को छोड़कर शेष भागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। सोमवार को भी उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ में तेज गर्जना के साथ 12 स्थानों पर पहले भी बरसने की संभावना है। इसकी चेतावनी पूर्व में ही दी जा चुकी है।


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर पर स्थित है, दूसरा चक्रवात दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर तक स्थित है। तीसरा चक्रवाती घेरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर पर स्थित है। चौथा चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 0 पाइंट 9 किलोमीटर पर स्थित है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में पूर्वी दक्षिण का मिलन के कारण पूरे उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।