तीन दिन से लगातार वर्षा से राजधानी का जन जीवन अस्त व्यस्त

तीन दिन से लगातार वर्षा से राजधानी का जन जीवन अस्त व्यस्त
रायपुर तीन दिन से लगातार हो रहे वर्ष से राजधानी का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया लोग ठंड और बारिश से बचने अपने घरों में दुबके रहे वही के इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने उपाय करते दिखे
राजधानी सहित आसपास में हो रही लगातार वर्षा अब लोगों के लिए  परेशानी बनता  जा रहा है लोग पानी से बचने दिन भर घरों में दुबके रहे जिससे जन जीवन मे खासा प्रभाव पड़ा ऑफिस में लोग जाने से कतराते रहे जहां कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य रही  प्रतिदिन खरीदी के लिए बाजार में रहने वाली भीड़ भी अपेक्षाकृत कम रही यहां दिन भर  दुकानदार मायूस बैठे दिखे, क्योंकि वर्ष की वजह से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ग्राहकों का आगमन ही नही हुआ तथा संध्या पश्चात जल्दी दुकानदार लोगों ने  अपना पसरा समेत लिया घरों में टीवी डिस्क होने के कारण थियेटर का भी रुख नही किया तथा शुक्रवार को लगने वाली बॉलीवुड एवं स्थानीय क्षेत्रीय भाषायी फिल्मों पर भी देखने मिला जहां दर्शकों की संख्या उंगलियों में गिनने के लायक थी वही प्रतिदिन रूटीन की ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव देखने मिला कई ट्रेनें कोहरे और वर्षा के कारण रद्द कर दी गई वहीं घने बदलो की वजह से कई हवाई जहाज की रद्द करना पड़ा तथा कुछ विमानों को अपने निर्धारित समय की उड़ान के बदले लेट लतीफ उडान भरनी पड़ी मौसम विभाग ने फिलहाल शीत दिवस घोषित कर रखा है तथा अगले चौबीस घण्टे वर्ष की स्थिति यथावत बताया है क्षेत्र में कहीं हल्के तो कहीं तेज वर्ष होने की बात कही गई है बादलों की सघन छटा ने सूर्य देवता को भी दुबकने विवश कर दिया है उनके दर्शन की लोग बेताब हो रहे है तथा पलक पावड़े उनके स्वागत को आतुर हो रहे है प्राचीन मान्यता के अनुसार यह सहित ऋतु का अंतिम अहसास है तथा एक बार पुनः महाशिवरात्रि के अवसर पर वर्षा होने की बात कही जा रही है होली पश्चात ठंड पूरी तरह से लुप्त हो जाएगी