शाहीन बाग सुनवाई 17 फरवरी को
नागरिकता संशोधन कानून CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में 58 दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सड़क पर रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से लगभग दो महीनों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क बंद है। आम जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाए जाने की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनंत काल तक प्रदर्शन नहीं हो सकता। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सरकार से इस मामले में एक हफ्ते में जवाब भी मांगा है। अगली सुनवाई अब 17 फरवरी को होगी। कोर्ट ने शाहीनबाग मामले में फिलहाल कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया है।3 याचिकाओं पर सुनवाई के साथ ही प्रदर्शन के दौरान मासूम की मौत के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेकर इस पर सुनवाई हुई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व इन याचिकाओं को दायर किया गया था, जिस पर कोर्ट ने चुनाव बाद सुनवाई किए जाने का कहा था। बीते शुक्रवार को शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़क बंद होने की समस्या को वह समझते हैं। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की डबल बेंच ने कहा था 'हम समझते हैं कि समस्या क्या है। अब हमारे सामने सवाल यह है कि हम इसे कैसे हल करते हैं?'