रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल मंगलवार को अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को पहुंच गए है। वहां नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) बघेल समेत राज्य के पूरे प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया। बतौर मुख्यमंत्री बघेल ही यह पहली विदेश यात्रा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अफसरों का पूरा दल भी सीएम के साथ अमेरिका गया है। सीएम और छत्तीसगढ़ का पूरा प्रतिनिधिमंडल 19 फरवरी तक अमेरिका में रहेगा। इस दौरान वे विभिन्न् कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम नाचा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन (वर्ष 2000) के बाद यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सात समुंदर पार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
नाचा के प्रेसिडेंट गणेश कर का कहना है कि हम सभी लंबे समय से छत्तीसगढ़ सरकार में छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों के लिए एक डिविजन बनाने के लिए प्रयासरत हैं ताकि गुजरात एवं अन्य दक्षिण भारतीय प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ सरकार व अप्रवासी भारतीय समुदाय के बीच एक मजबूत रिश्ते की नींव रख सकें ताकि सुदूर दूसरे देश में रहने वाले छत्तीसगढ़ के नागरिक भी अपने जन्मभूमि अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की उन्न्ति में भागीदार बन सकें। सीएम के साथ राज्य के मुख्य सचिव आरपी मंडल, एसीएस सुब्रत साहू, सीएम के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी समेत कुछ अन्य अफसर भी अमेरिका गए हैं।