रायपुर के प्रेम पार्क अपार्टमेंट में प्रेम लीला रचाते महिला दलाल सहित तीन ग्राहक गिरफ्तार
रायपुर महावीर नगर स्थित प्रेम अपार्टमेंट में पिछले एक महीने से मध्यप्रदेश और रायपुर से लडकिया लाकर सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला दलाल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिसका भंडाफोड़ पुरानी बस्ती पुलिस ने कल देर रात किया
ज्ञात हुआ है कि एक महिला दलाल महावीर नगर में रूम नम्बर 101 पर रायपुर सहित शहडोल मध्यप्रदेश से तीन युवतियों के साथ सेक्स रैकेट चला रही थी मुखबीर कि सूचना पर पुरानी बस्ती थाना स्टाफ ने कल रात दस बजे दबिश दे कर महिला दलाल समेत तीन युवकों को आपत्ति जनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है पुरानी बस्ती सी एस पी ने बताया कि पकड़े गए ग्राहक रायपुर निवासी है तथा महिला दलाल सहित सात लोगो पर पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई