राजिम माघी पुन्नी मेला में साधु संतों से दुर्व्यवहार बिजली खाना पानी बंद दो सौ रुपये देकर धक्का देकर भगाया जा रहा

 


 


राजिम माघी पुन्नी मेला में साधु संतों से दुर्व्यवहार बिजली खाना पानी बंद दो सौ रुपये देकर धक्का देकर भगाया जा रहा


रायपुर धर्म नगरी राजिम में माघी पुन्नी मेला का अपना अलग धार्मिक महत्व है इसी मान्यता और तीन नदियों के संगम की वजह से इसे पूर्व की भाजपा सरकार ने कुंभ का स्वरूप प्रदान किया और देश भर से विभिन्न अखाड़ा,पंथ समुदाय के साधु संतों को आमंत्रित कर उक्त मेला  को राजिम कुंभ के नाम से प्रचलित किया गया  इसकी गौरवशाली  धार्मिक संस्कृति   ऐतिहासिक परंपरा के कारण इस आयोजन की  पहचान देश  विदेश में बनी हमारी लोक परंपरा, धार्मिक आस्था और श्रद्धा से  प्रभावित होकर विदेशी सैलानी छग की पावन धार्मिक नगरी  राजिम में ऐतिहासिक मंदिर में नतमस्तक हुए और हमारी धार्मिक लोक परंपरा,को नजदीक से समझने का प्रयास किया  परंतु कांग्रेस शासन के आते ही उक्त वैभवशाली राजिम कुंभ को राजिम माघी पुन्नी मेला कर दिया गया प्रति  वर्ष अतिथि के रूप में साधु संतों का आगमन राज्य सरकार के द्वार  होता रहा है जिनके ठहरने से लेकर खानपान, एवं समस्त व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा निर्वहन किया जाता है परन्तु मेला समापन होने के पश्चात भी साधुओं का यहां डेरा आयोजन पश्चात रहता है तथा यहां से उन्हें मेला आयोजन समिति द्वारा ससम्मान विदा किया जाता रहा है मेला समापन होते ही आयोजकों द्वारा  भोजन,पानी बिजली सब बंद कर दिया एक प्रकार सबवे अव्यवस्था के शिकार हो गए जिससे वे काफी क्रोधित है एक वीडियो व्हाट्सएप में बड़े जोरो से वायरल हो रहा है जिसमे एक साधु काफी रोष स्वर में यह कहते दिख रहा है कि उनके साथ एक हजार साधू  जो राजिम  मेला में सम्मिलित हुए समापन पश्चात उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है न उनके खान पान की व्यवस्था की जा रही है न ही उन्हें बिजली पानी दिया रहा है उल्टा उन्हें दो सौ रुपये देकर धक्का देकर भगाया जा रहा है वायरल वीडियो में साधु द्वारा यह भी कहते देखा जा रहा है कि पहले और अभी के आयोजन में भारी परिवर्तन हुआ है तथा उन्हें पहले सम्मान पूर्वक विदाई दी जाती थी परंतु अब दुर्व्यवहार किया जा रहा है साधु संतों का अपमान किया जा रहा है साधु द्वारा यह नसीहत तक दे डाली कि राजिम कुंभ की जगह अब मेला लिख दो तथा यह ब्राह्मणों और साधु संतों का आना मनाा है यह भी लिख दो हम नही आएंगे  की सलाह देते हुए भी आसानी से देखा जा सकता है