पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने फ़िल्म,, मोर छइयां भुइयां, और जोहार छत्तीसगढ़ को कर मुक्त करने मुख्यामंत्री बघेल को पत्र लिखा

पूर्व मुख्य मंत्री श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी ने ,, जोहर छत्तीसगढ़,,  एवं मोर छइयां भुइयां फिल्म को कर मुक्त करने  वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है जिसमे उक्त दोनों ही फ़िल्म की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की  राजनीतिक उतार चढ़ाव की वजह से स्थानीय छत्तीसगढ़ी फिल्मों को अधिक प्रोत्साहन नही मिल सका जिसकी वजह से स्थानीय क्षेत्रीय भाषा फिल्में मरणसन्न स्थिति में पहुंच गई थी श्री जोगी ने प्रदेश सरकार से उक्त दोनों क्षेत्रीय फ़िल्म के शानदार प्रदर्शन को लेकर पत्र लिखा कि संसाधन के आभाव में दोनों ही फिल्मों को राज्य सरकार की ओर से टैक्स फ्री कर प्रोत्साहन मिलना चाहिए  उन्होंने राज्य सरकार के नए फ़िल्म नीति के तहत कर मुक्त किए जाने की मांग भूपेश सरकार से की है तथा इससे फ़िल्म निर्माताओं में भी अच्छी फिल्म निर्माण करने हेतु उत्साह का संचार होगा