नगरनार ग्राम पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप

 


 हाल ही में,  बस्तर जिले में संपन्न,  ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर,   नगरनार पंचायत के पूर्व सरपंच,  और वर्तमान सरपंच प्रत्याशी,  रेनू बघेल ने,  स्थानीय विधायक पर,  सरकारी मशीनरी का,  दुरुपयोग कर चुनाव परिणाम को,  प्रभावित करने का आरोप लगाया है,  पत्रकार भवन में एक,  पत्रवार्ता के दौरान,  रैनू बघेल ने बताया कि,  विधायक रेखचंद जैन द्वारा,  चुनाव से पहले ही एक  सभा में,  कहा,  अगर वो न  जितते है तो,  6 महिनों के भीतर,  सरपंच पद से हटाने की बात कही,   यही नहीं,  मतगणना के दौरान भी,  विधायक रेखचन्द जैन द्वारा,  गणना स्थल में जा कर,  वोटों की गिनती में,  हेर फेर किया गया,  जिससे,  परिणाम कुछ और आए,     श्री बघेल ने, इस संबध में,  पत्रकार वार्ता में कुछ दस्तावेज,  भी प्रस्तुत किए हैं,  वहीं उन्होने कहा कि,   इस संबध में उन्होने,  जिला प्रशासन से शिकायत भी की,   लेकिन अब तक,  कोई कार्रवाई नहीं हुई है,   बहरहाल,  इस मामले को लेकर,  उन्होने,  हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर,  चुनाव को अवैध करार देते,  हुए,   पुनः चुनाव की मांग की है