लुतरा शरीफ हज़रत इंसान अली रह.अलैह का उर्स पाक 12 से


        
 लुतरा शरीफ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का  उर्स पाक 12 को


बिलासपुर  शंहेशाहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह र,अ, लुतरा शरीफ का  उर्स पाक 12 फरवरी दिन बुधवार को बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम होंगे हाजी सैय्यद  अकबर  बख्शी ने  होने वाले प्रोगाम के बारे में बताया  जो इस प्रकार है

11:30 बजे परचम कुसाई*
 12 बजे दरूद खानी*   👉🏻 *12:40 बजे मजारे पाक का गुस्ल* 
दोपहर 1 बजे दरबारी शाही लंगर दोपहर 3 बजे तक तक्सीम किया जाएगा*
  *दोपहर 2:00 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम दरबारी कव्वाल अब्दुल रज्जाक साहब एंव यासीन शोला साहब की शुरीली आवाजों से झुम उठेंगे*  
3;00 बजे इंतेजामियां कमेटी दरगाह की बैठक मीटिंग हाल में होगा* तमाम जायरीनों से गुजारिश (निवेदन)है कि अपना टू विलर एंव फोर विलर गांडियो को अटल चौक के पास मैदान में रखने अपील की गई है