कॉन्स्टेबल जब हीरो बन गया और झूम उठी गुजरात पुलिस

गुजरात के सूरत में एक पुलिस कांस्टेबल ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। कांस्टेबल ने तापी नदी में डूब रही महिला और उसकी बच्ची को कूद कर उन्हें जिंदा बाहर निकाला। दोनों लोग सुरक्षित हैं। अब कांस्टेबल के बहादुरी की चारो तरफ चर्चा हो रही है। पुलिस आयुक्त ने कांस्टेबल का सम्मान किया है। दरअसल पुलिस भवन में ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल रामशीभाई रबारी मंगलवार सुबह सिंगणपोर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कोझ वे पर लोगों की भीड़ देख वे रुक गये। उन्हेंने देखा की तापी नदी में बच्ची और एक महिला डूब रही है। उन्होंने जरा भी देर किये बिना तुरंत ही तापी नदी में छलांक लगा दी और महिला और बच्ची को सही सलामत नदी में से बाहर निकाला। कांस्टेबल राबारी ने दोनों को नदी के किनारे पहुंचाया। उधर सूचना पाते ही दमकल विभाग का काफिला भी आ पहुंचा। महिला और बच्ची दोनों एक दम ठीक है। लोग कांस्टेबल की बहादुरी देख आश्चर्य चकित हैै उसकी बहादुरी को देखकर गुुुजरात  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी  कॉन्सस्टेबल को ईनाम से नवााजा भी हैै