जगदलपुर ब्यूरोचीफ मोहम्मद अलताफ/प्रतीक गुरु की रिपोर्ट
*अवैध शराब की खेप पकड़ी गई*ज
रफनी
जगदलपुर के परपा थाना के अंतर्गत, करंजी गांव के पास, मोरथपाल में, एक स्कोर्पियो, क्रमांक, सीजी 17, केजी टू फाइव डबल ज़ीरो, गत दिवस पलट गई थी, जिसकी सूचना, तत्काल, 112 को दी गयी, मौके पर जब 112 कि टीम पहुची, और दुर्घटना ग्रस्त, गाड़ी की तलाशी ली गयी, तब गाड़ी से पुलिस को, 490 नग शराब की गोवा शराब की बोतल मिली, जिसकी अनुमनित कीमत, लगभग 51000 बतायी गई, हमारे ब्यूरोचीफ, मोहम्मद अलताफ, एवं प्रतिकगुरु, जिला प्रतिनिधि जगदलपुर ने बताया कि, संपूर्ण बस्तर क्षेत्र में, अवैध शराब, एवं मादक पदार्थों, की तस्करी, निर्बाध गति से हो रहा है, जिसे अनेकों बार, पुलिस द्वारा, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, फिर भी मादक पदार्थों, की तस्करी में, कोई कमी नही आई, बल्कि, दोगुनी गति से शराब, गांजा, की तस्करी अनवरत रूप से जारी है, उल्लेखनीय है कि, उड़ीसा, एवं बस्तर बॉर्डर मिला होने के कारण, उड़ीसा क्षेत्र से, बड़ी मात्रा में, गांजा की तस्करी लंबे समय से जारी है तथा, जगदलपुर बस्तर, पुलिस की सक्रियता से अनेकों गांजा तस्करों सहित शराब, माफियाओं को दबोचा गया है, वही क्षेत्र में वनवासियों की, पारंपरिक मादक पेय, सल्फी होने के कारण, देशी, विदेशी शराब, का सेवन बहुत अल्प मात्रा में किया जाता है, परन्तु ऐसे शराब माफिया, चुनाव, एवं अन्य शासकीय पर्व में, अवैध शराब, बेचने से गुरेज नही करते, तथा बिचौलिए द्वारा अवैध शराब की तस्करी कर, डेढ़ गुना अधिक की दर पर, शराब गांव गांव, बेची जाती है, कहा तो यह भी जाता है कि, शराब दुकानदारों, और सेल्समैन की मिली भगत से, ऐसे अवैध कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है, ज्ञात हो कि, प्रदेश सरकार द्वारा, पूरे प्रदेश में, शराब की एक दर, तय कर रखी है, इसके बावजूद शासकीय शराब दुकानों में, ओवर रेट में, शराब बेची जा रही है, कुछ माह पूर्व जब ओवर रेट का, समाचार पत्रों में प्रमुखता से, समाचार प्रकाश में आया, तब सरकार द्वारा पुराने, सेल्समैन, एवं सुपरवाइजर, के स्थान पर नई नौकरी में भर्ती की घोषणा की, तथा शराब दुकानों में, नए चार सौ से ऊपर कर्मी, भर्ती भी किये जाने के, समाचार प्रकाशित किये गए थे, परन्तु राजधानी सहित प्रदेश के अनेक, स्थानों पर अब भी वही पुराने कर्मचरी सेवा दे रहे है, तथा खुलकर ओवर रेट में शराब की, बिक्री की जा रही है, इसके लिए कहा यह भी जा रहा है कि, राजधानी स्थित, आबकारी मुख्यालय में, दो माह पूर्व आए, नए आबकारी अफसर के, दिशा निर्देश पर इस प्रकार के, ओवर रेट का खेल खेला जा रहा है, क्योंकि शराब पीने वाले, अधिकतर शराबी, पत्रकारों को बताया कि, ओवर रेट अर्थात 80 की गोवा को नब्बे रुपये में, सेल्समैन द्वारा विक्रय किया जाता है, वह भी प्रति घण्टा दो घण्टे के बीच मे, ओवर रेट शराब, निर्भय होकर बेचा जाता है, जब यदि कोइ पत्रकार इस तारतम्य में, शराब दुकान कर्मियों से चर्चा करने पहुंचता है, तब वे निर्भय होकर, जिसे बताना है बता दो या, समाचार प्रकाशन करना है करो, जैसे निर्भीक शब्द कहे जाते है, जिससे ज्ञात होता है कि प्रदेश सरकार का, इन पर वरदहस्त प्राप्त हो, तथा ये खुलकर, मनमाने रूप से निर्धारित रेट से अधिक ओवर रेट में शराब विक्रय की छूट मिल गई हो, जिसके चलते अनेक शराब दुकानों में, शराब क्रेता, विक्रेता में झड़प होते आसानी से देखा जा सकता है राजधानी रायपुर में एक शराब दुकान में ओवर रेट शराब को लेकर होती झड़प, का एक दृश्य