जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के, साड़गुड़ में, 27 जनवरी की रात को, गाँव के कुछ युवकों ने शौच के लिए गई, युवती के साथ गैंगरेप किया, घटना की रिपोर्ट, युवती ने सप्ताह भर के बाद किया, जहाँ पुलिस ने, 24 घंटे के अंदर ही, आरोपियों को पकड़ने में, सफलता हासिल कर लिया मामले के बारे में, परपा पुलिस ने बताया कि, गाँव की युवती रात को अकेले, शौच के लिए गई हुई थी, गाव के जोगेंद्र, बालसिंह और, सोनाधर के साथ, 2 अन्य नाबालिग ने मिलकर, गैंगरेप किया लोक लाज और, भय के कारण युवती ने, अपने साथ हुए, बलात्कार की, घटना के बारे में, किसी से कुछ नही कहा, परन्तु, वह व्यथित रहती थी, अंततः, उक्त घटना की जानकारी पहले अपने परिजन को दी पश्चात इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, बताया जाता है कि, गिरफ्तार किए गए, सभी युवक, जिनमे, जोगेंद्र, बाल सिंह, सोनाधर, के साथ दो अन्य, नाबालिग युवक, अपराधिक, मानसिक प्रवृत्ति के है, तथा शराब इत्यादि का सेवन कर, गांव में उत्पात मचाते रहते है, बताते चलें कि, प्रदेश भर में, बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ, बहुत अधिक बढ़ गया है, तथा आए दिन ऐसे दुष्कर्म घटनाओं के मामले, समाचार पत्र की, सुर्खियां बने रहते है, सामूहिक बलात्कार को लेकर, फॉरेस्ट क्राइम, वेबन्यूज़, समाचार पत्र, के जगदलपुर से हमारे ब्यूरो चीफ मोहम्मद अलताफ, एवं जगदलपुर जिला प्रतिनिधि, गुरु ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा सभी युवकों पर, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत, कार्यवाही किया जाना बताया गया है
ग्राम पिपरा में शौच के लिए गई युवती से गैंग रेप ....सभी आरोपी गिरफ्तार