रायपुर दुर्ग जिला के विभिन क्षेत्रों के लिए विधायक मद से 2019-एवं 2020 के लिए प्रभारी मंत्रीयों के जन संपर्क दौरे के लिए प्रावधान राशि का आबंटन कलेक्टर महोदय के माध्यम से जारी कर दिया गया है जिसमे प्रति विधान सभा क्षेत्र के लिए रुपये चार लाख रुपये के हिसाब से छः विधान सभा क्षेत्रों के लिए कुल चौबीस लाख रुपये जारी किए गए उक्त राशि मे पचास हजार रुपए की राशि ऐसे कार्यों के लिए सुरक्षित है जिसका अनुशंसा संसद महोदय करेंगे ये विधान सभा दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर,अहिवारा,भिलाई नगर,पाटन क्षेत्र को सम्मिलित किया गया समस्त राशि दुर्ग जिला के छः विधान सभा के लिए जारी किया गया उक्ताशय की जानकारी समस्त संबंधित विभाग को प्रेषित कर दी गई है
दुर्ग जिले के छः विधान सभा प्रभारी को चौबीस लाख रुपये जारी