दुर्ग जिला कार्यालय परिसर में हल्की वर्षा ने सड़कों की खोल दी पोल - अनेक लोग हुए चोटिल

दुर्ग जिला कार्यालय परिसर में हल्की वर्षा ने सड़कों की खोल दी पोल - अनेक लोग हुए चोटिल


रायपुर हल्की बारिश ने दुर्ग जिला कार्यालय  परिसर  में बने सड़क ने एक बार फिर सरकारी कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी 
     प्रदेश भर में हो रहे रिमझिम बारिश ने सरकारी कार्यों  की पोल खोल कर रख दी है दुर्ग के जिला  परिसर कार्यालय  में हुए डामरीकरण ने ऐसे गड्ढों को उभर दिया है  जो  तीन दिन की हुई थोड़ी से हुए बारिश में जगह जगह  गड्ढों में वर्षा का जल भर गया है  आवागमन करते अनजान  नागरिकों के लिए ये गड्ढे अब दुर्घटना का सबब बन चुके है  तथा प्रति दिन आने वाले  कार्यालय कर्मचारियों सहित कलेक्टर महोदय एवं जिला कार्यालय से संबंधित कार्यों को लेकर हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है परन्तु संबंधित विभाग इस ओर तनिक भी ध्यान नही दे रहा है तथा लोग इन गड्ढों में दुर्घटना ग्रस्त हो चोटिल हो रहे है  इस ओर संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है बनाए  सड़क गुणवत्ता  को   लेकर  तरह तरह केे कयास लगाए जा रहे हैं