दो दिन के बदली पानी से मौसम ने बदली।करवट- मौसम हुआ सुहाना

 


दो दिन के बदली पानी से मौसम ने बदली करवट मौसम हुआ सुहाना


रायपुर देश भर में बदले मौसम की छटा राजधानी और उसके आसपास भी दिखाई दे रही है लगातार बदली और दिन में होते खंड वर्षा ने शहर की फ़िज़ा हो बदल दी लोगो के सर्द हवाओं और ठंड का अहसास शिद्दत से हो रही है कहीं कहीं पर लोग अलाव जलाते हुए ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे है  कल और आज सूर्य देवता के दर्शन भी दुर्लभ हो गए दो दिन से लोग बाग घरों में गर्म कपडे और कंबल चादर स्वेटर से लिपटे रहे देर रात सड़कों पर फर्राटे भरने वाले युवकों की टोली भी घरों में दुबके दिखे तथा बदले मौसम से व्यवसाय में भी कमी देखी गई शहर के बाहर निकलते ही कोहरे से लिपटी सर्द दिन की खुशनुमा वातावरण  की छटा को देखने और कोहरे फैलते नज़ारे देखने परिवार सहित लोग नया रायपुर और आउटरों का रुख कर   पिकनिक मनाने निकलते देखे गए  वही मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह मिजाज़ एक दो दिन और बने रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है बढ़ते ठंड को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा सावधानी बरतने की बात कही जा रही है चीन में फैले कोरोना संक्रमण ऐसे ठंडे मौसम में फैलने की अधिक संभावना है अतएव होटलों के बासी  भोजन मांस मछली इत्यादि से बचने की सलाह दी जा रही है विशेषतया छोटे बच्चों और वृद्धों को सावधानी बरतने कहा गया है