ढूंढने की जरूरत नही..... अब आपको भी मिल जाएगा बरेली में झुमका

 


 


ढूंढने की जरूरत नही अब आपको भी मिल जाएगा बरेली में झुमका


 


झुमका गिरा रे... बरेली के बाजार में... यह शब्द सुनते ही कोई भी इन्हें गुनगुनाने लगेगा, हो भी क्यों नही 1966 में आई फिल्म मेरा साया का यह गाना आज भी उतना ही ताजा है जितना इसे लिखते वक्त था। यह गीत मेरा साया में अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया था। दशकों बीत गए लेकिन इस गाने की मस्ती अब भी कायम है। इस गाने के बाद एक तो झुमका और दूसरा बरेली ये दो ऐसे नाम थे जो हर किसी की जुबां पर थे। गाने के बाद से बरेली के बाजार को नई पहचान मिली और यह दुनिया में मशहूर भी हो गया। इतने मशहूर होने के बाद इसी बरेली शहर को अब एक झुमका भी मिल गया हैजी हां, बरेली में एक चौराहे का नाम झुमका तिराहा रखा गया है और यहां एक विशालकाय झुमका लगाया गया है। यूपी के बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पारसा खेड़ा चौराहे पर 20 फीट ऊंचा झुमका लगाया गया है। पारसा खेड़ा चौराहे पर इतना बड़ा झुमका इसी गीत से प्रेरित होकर लगाया गया है।


इस झुमके का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया है। यह झुमका ऐसी जगह लगाया गया है जहां इसे दिल्ली से आने वाला हर शख्स देक सकेगा। जानकारी के अनुसार, इसे लगाने की शुरुआत झुमका गिरा रे... गाने की 50वीं सालगिरह पूरी होने पर की गई थी। बरेली विकास प्राधिकरण ने इसे अभिनेत्री साधना को श्रद्धांजलि देने के लिए भी लगाया है। इसके लिए लोगों से सहयोग मांगा गया था।बता दें कि बरेली वैसे भी अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को लिए मशहूर है और उसके बाद अब यह झुमका तिराहा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। इस झुमके की तस्वीर यूपी के एक पुलिसकर्मी सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है बरेली को उसका गिरा हुआ झुमका मिल गया इसका उद्घाटन कल ही किया गया है यही नही झुमका चौराहा में जल्द ही एक हिंदी फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है