छग राज्य वक्फ बोर्ड पर्यवेक्षक दल एक मार्च को अम्बिकापुर दौरे पर 

 


 


छग राज्य वक्फ बोर्ड पर्यवेक्षक दल एक मार्च को अम्बिकापुर दौरे पर
रायपुर छग राज्य वक्फ बोर्ड के तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल एक दिन के अम्बिकापुर प्रवास पर रहेंंगे जहां पर वक्फ संपतियों की व्यवस्था और किराए दारों से संपूर्ण जानकारी लेकर उसकी रिपोर्ट वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज्वी को सौपेंगे रिपोर्ट के आधार पर वक्फ संपतियों को लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी पर्यवेक्षक के रूप में काजी मुफ़्ती शहाबुद्दीन,मोहम्मद ताहिर, एवं सैय्यद अकील सदस्य छग राज्य वक्फ बोर्ड होंगे यह जानकारी छग राज्य वक्फ बोर्ड के जन संपर्क अधिकारी तौफ़ीक़ अशरफी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है  छग राज्य वक्फ बोर्ड के इस पहल की रायपुर जिला  ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मज़हर इकबाल ने सराहना की है तथा वक्फ बोर्ड चेयरमैन श्री सलाम रिज्वी को बधाई प्रेषित की है