छग राज्य वक्फ बोर्ड की अनुकरणीय पहल 14 वर्षों से लंबित न्यायालयीन प्रकरण का निराकरण कर विवादित दुकानों का किराया तय

 


 


 


छग राज्य वक्फ बोर्ड की अनुकरणीय पहल 14 वर्षों से लंबित न्यायालयीन प्रकरण का निराकरण कर विवादित दुकानों का किराया तय
रायपुर छग राज्य वक्फ बोर्ड की वर्षों से लंबित वक्फ संपत्ति को लेकर मस्जिद प्रबंध कमेटी एवं फ़ातेहशाह दुकानदारों के मध्य   न्यायालयीन प्रक्रिया की वर्षों से आ रही  विवाद को सुलझाने में अनुकरणीय पहल करते हुए छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज़वी द्वारा दोनों पक्षों के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए मध्यस्थता कर दी है जिसकी चर्चा और प्रशंसा प्रदेश भर के मुस्लिम समुदाय में की जा रही है विवाद समाप्ति के लिए  मुस्लिम समुदाय द्वारा छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिज़वी को बधाई भी दी जा रही है 


   उल्लेखनीय है कि वक्फ संपत्ति का फ़ातेहशाह प्रबंध कमेटी औऱ सामने स्थित दुकानदारों के मध्य किराया को लेकर लंबे समय से विवाद जारी था अनेक बार उक्त विवाद को सुलझाने का प्रयास वक्फ बोर्ड   प्रबंध कमेटी  के द्वारा प्रयास किया गया परन्तु सामंजस्य की स्थिति न बनने के कारण विवाद उग्र हो गया पश्चात वक्फ बोर्ड  दुकानदार और प्रबंध कमेटी को न्यायालय की शरण मे जाना पड़ा जहां 14 वर्षों से न्यायलय में वक्फ बोर्ड सहित दुकानदार और प्रबंध कमेटी के द्वारा किराया एवं सन्दर्भित बिंदुओं पर प्रकरण का कोई परिणाम सार्थक नही हुआ तब छग राज्य वक्फ बोर्ड के  नव नियुक्त  चेयरमैन सलाम रिजवी के द्वारा पहल करते हुए दोनों पक्षों को लेकर मध्यस्थता करते हुए कहा कि वर्षों की न्यायिक प्रक्रिया में  वक्फ संपत्ति एवं दोनों पक्षों द्वारा लाखों रुपये व्यय किए जा चुके है फिर भी परिणाम सिफर रहा अंततः सभी पक्षों को  विश्वास में लेकर इसका निराकरण करते हुए नए अनुबंध व शर्तों के अनुसार नवीन किराया निर्धारित किया गया जिेस्का उपस्थित जमातियों एवं दुकानदारों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया नए वक्फ संपत्ति दुकानों का  अनुबंध व शर्तों के अनुसार फ्रंट की मुख्य मार्ग स्थित दुकानों का किराया पांच हजार रुपए प्रतिमाह तथा मस्जिद प्रांगण स्थित दुकानों का 2000 रुपये प्रतिमाह तय किया गया जिसका सभी उपस्थित जमातियों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया  बताते चले कि  वर्षों से लंबित न्यायालयीन प्रक्रिया को सुलझाने हेतु सात सदस्यीय ऑब्जर्वर दल   बनाया गया जिसमें रिटायर्ड जिला न्यायाधीश  श्री इनामुल्लाह शाह श्री अब्दुल हमीद हयात वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता, श्री सैय्यद  ज़ाकिर अली अधिवक्ता श्री अकरम सिद्दीकी,चार्टेड अकाउंटेंट श्री सैय्यद सादिक अली अधिवक्ता श्री हाजी नईम अख्तर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता को सदस्य नियुक्त किए गए तथा बोर्ड की ओर से  को-आर्डिनेटर मो. तारिक अशरफी नियुक्त किए गए  छग राज्य वक्फ बोर्ड ऐसे अन्य विवादों के निराकरण हेतु कटिबद्ध है  जिसके निराकरण के लिए छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिजवी कटिबद्ध है तथा अनुबंध राशि निगरानी चंदे की राशि मुस्लिम समाज के शिक्षा विकास सहित वक्फ संपतियों के जर्जर भवनों के स्थिति सुधार में लगाया जाएगा