बस्तर पुलिस ने नक्सली क्षेत्र ग्राम बोदली में जन निवारण शिविर का सफल आयोजन किया

बस्तर जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके बोदली में आज जिला प्रशासन एवं बस्तर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बड़ी संख्या में बोदली गांव के ग्रामीण पहुंचे बता दें कि बोदली का यह इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है लोहंडीगुड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव बोदली में आज तक ना ही सड़क, बिजली पहुंच पाई है व मूलभूत समस्याओं के लिए यहां के ग्रामीणों को आए दिन जूझना पड़ता है क्योंकि यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है इसलिए भी यहां प्रशासनिक अमले को पहुंचने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हालांकि बारसूर से पल्ली की ओर जाने वाली स्टेट हाईवे का निर्माण बोदली तक किया जा चुका है एवं बस्तर पुलिस चाहती है कि ग्रामीणों के सहयोग से इस सड़क का निर्माण पूर्ण किया जाए इसलिए भी इस सिविल एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया  गया था इस कार्यक्रम में बस्तर आईजीपी पी सुंदर राज बस्तर कलेक्टर  अय्याज तंबोली, बस्तर एसपी दीपक झा दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव एवं शासन के आला अधिकारी मौजूद थे इस मौके पर ग्रामीणों ने समस्याओं से संबंधित 72 आवेदन भी दिए जिस पर जिला कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कई समस्याओं के तत्काल निराकार कि घोषणा की तो कुछ समस्याओं के लिए जल्द ही  निराकरण करने की बात कही है