अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल घण्टों सड़क पर तड़पने के बाद भी 112 नही पहुंची

मोहम्मद अलताफ ब्यूरोचीफ जगदलपुर


जगदलपुर आपातकालीन परिस्थितियो से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 108 जो अब डायल 112 हो गया है का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत होने वाली दुर्घटना में आहत व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके परन्तु  आज एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमे दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति दर्द से घण्टों तड़पता रहा मगर बार बार चिकित्सा  उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डायल 112 को कॉल किया गया परंतु असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए कोई भी एम्बुलेंस नही पहुंची और घायल व्यक्ति घण्टों तड़पता रहा अंततः घायल व्यक्ति को आसपास उपस्थित लोगों एवं उसके परिजनों द्वारा प्रायवेट गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया गया हमारे जगदलपुर संभागीय ब्यूरोचीफ मोहम्मद अलताफ ने बताया कि घटना पुराने बस स्टैंड स्थित  मारिया चौक कुम्हार पारा के समीप की है जहां एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर निकल गई   टक्कर से घायल व्यक्ति को सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में घातक चोट लगी थी आसपास के लोगों द्वारा ततपरता दिखाते हुए 108 एवं 112 को कॉल कर घायल को चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया मगर घण्टों इंतज़ार करने पर भी एम्बुलेंस घायल को चिकित्सा उपलब्ध कराने नही पहुंची आखिरकार परिचितों एवं आसपास के लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया घायल व्यक्ति को किस गाड़ी से दुर्घटना हुई यह अब तक ज्ञात नही हो पाया फिलहाल घायल को चिकित्सा उप्लब्ध करायी गई है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है