आयुष्मान की फ़िल्म शुभ,मंगल,,,ज्यादा सावधान हुई अशुभ,,,अमंगल कमाई में धड़ाम

वैसे भी भारतीय फिल्मों के दर्शक अब ज्यादा जागरूक हो गए है फ़िल्म में आजकलन जब तक  सन्देश परक सहित कॉमेडी एक्शन प्यार त्याग न हो तो ऐसी फिल्में दर्शकों के गले नही उतरती कुछ यही आयुष्मान खुराना एवं जितेंद्र कुमार स्टारर  हालिया रिलीज फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के बारे में भी कही जा रही है फ़िल्म (गे) समलैंगिक समुदाय के दो युवाओं के मध्य एक आकर्षण और दोनों के एक होने यानी शादी के बंधन में बंधने और सामाजिक पारिवारिक के मध्य खीचीं एक ऐसे रिश्ते को समर्थन करने को लेकर है जो समाज मे तो बुरा मान ना जाता है परन्तु माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश में समलैंगिक समुदाय की भावना को वैध दर्ज विशेषकर उनके एक साथ रहने एवं आम सामाजिक जीवन की स्वच्छंद छूट फ़िल्म की कथा का सार है फ़िल्म में कॉमेडी और एक परिवार के समलैंगिक पुत्र को लेकर खिंचा तानी और अंततः सुखद परिणाम ही है जो फ़िल्म में बैठा दर्शक ज्यादा देर बर्दाश्त नही कर पाता है यही वजह है कि फ़िल्म को उतना रिस्पॉस नही मिल रहा जैसा कि आयुशन खुराना को पहले की फिल्मों में मिला था 


आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को ऑडियंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आर्दश के अनुसार, फिल्म अपने चौथे दिन यानी सोमवार को औसतन कमाई की है। जहां इस फिल्‍म ने पहले दिन 9.55 करोड़, दूसरे दिन 11.08 करोड़ और तीसरे दिन 12.03 करोड़ की कमाई की वहीं चौथे दिन इसकी कमाई 3.87 करोड़ रुपये रह गई।


आपको बता दें कि समलैंगिक रिश्ते पर बनी है 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' मूवी को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म इमोशन्स और कॉमेडी से भरी हुई है। इस मूवी को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गु्प्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर, मनु ऋषि भी अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिलहाल मूवी मे सभी की एक्टिंग फिल्म में काबिले-तारीफ है। आयुष्मान ने हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।