आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने फिर निशाना साधा

प्रमोशन में आरक्षण के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी वाले कितना भी सपना देख लें हम आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान पर लगातार हमला कर रही है। संसद में हम बोलने नहीं दे रहे हैं और ज्यूडिशरी पर दवाब बना रहे हैं।  आपको बता दें कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण न तो मौलिक अधिकार है, न ही राज्य सरकारें इसे लागू करने के लिए बाध्य है।


राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के डीएनए में आरक्षण चुभता है। मैं हिन्दुस्तान की जनता को कह रहा हूं खास तौर पर दलित, एससी/एसटी समाज के लोगों को मोदी जी सपना देखें या मोहन भागवत जी सपना देखें हम आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे।