आईफा अवार्ड कार्यक्रम, सलमान ने बताया इंदौर से जुड़ा  रिश्ता


 भोपाल। फिल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड का मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 27 से 29 मार्च तक होगा। अभिनेता सलमान खान ने इस मौके पर इंदौर और मध्‍य प्रदेश से जुडी अपनी यादें ताजा की। उन्‍होंने इंदौर में अपने जन्‍म का भी उल्‍लेख किया। वे बोले भोपाल आकर लगता है क‍ि अपने घर में ही हूं। सलमान ने अपनी जन्‍म और कर्म भूमि से जुड़ी यादें भी मीडिया से साझा की। उन्‍होंने कहा‍ कि पैदा हुए इंदौर में और पले-बढ़े मुंबई में इंदौर-भोपाल में  फिल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड का मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 27 से 29 मार्च तक होगा। अभिनेता सलमान खान ने इस मौके पर इंदौर और मध्‍य प्रदेश से जुडी अपनी यादें ताजा की। उन्‍होंने इंदौर में अपने जन्‍म का भी उल्‍लेख किया। वे बोले भोपाल आकर लगता है क‍ि अपने घर में ही हूं। सलमान ने अपनी जन्‍म और कर्म भूमि से जुड़ी यादें भी मीडिया से साझा की। उन्‍होंने कहा‍ कि पैदा हुए इंदौर में और पले-बढ़े मुंबई में।



सलमान ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए उन्‍हें यंगर सीएम बताते हुए कहा कि इस राज्‍य को उनसे यंग सीएम नहीं मिल सकता।


अवार्ड कार्यक्रम की घोषणा आज Salman Khan ने भोपाल में की। Salman Khan आईफा अवार्ड की तारीख के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच गए। मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस आयोजन के जरिए देशभर में मप्र का नाम हो। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन इंदौर और भोपाल में होगा। दो दिन इंदौर और एक दिन भोपाल में कार्यक्रम होगा। कमलनाथ ने आईफा अवार्ड समारोह का पहला टिकट खरीदा ।उन्‍होंने टिकट दिखाते हुए कहा कि इसका मतलब है सबको टिकट खरीदना होगा इस पर सलमान मुस्‍कराते हुए बोले सर मेरा तो खानदान ही बड़ा है मैं तो कंगाल ही हो जाऊंगा। कमलनाथ ने उम्‍मीद जताई कि इस आयोजन के जरिए फ‍िल्‍मी दुनिया मध्‍य प्रदेश को पहचानेगी।
ऐसा कर उन्‍होंने वीआईपी कल्चर को दूर कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है। कार्यक्रम में जैकलीन ने आईफा से जुडी यादों को ताजा किया। सलमान ने दबंग की मंडलेश्‍वर और महेश्‍वर में शूटिंग के बारे में भी अपनी स्‍मृतियों को ताजा किया।