रायपुर भिलाई के तिहरे हत्याकांड और राजनांदगांव के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अभी ठीक से सुलझी भी नही थी कि राजधानी रायपुर भी हत्या कांड से दहल उठा घटना तेलीबांधा थाना अंतर्गत ग्राम फुंडहर का होना बताया जा रहा है जहां एक व्यक्ति द्वारा अपने पत्नी और 3 साल की मासूम बच्ची का बड़ी बेरहमी से गला घोंट कर हत्या कर दी पश्चात स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
घटना के संदर्भ में मिली जनकरी के अनुसार राजधानीी से सटे ग्राम फुंडहर के चंडी चौक निवासी प्रवीण निषाद उम्र 24 वर्ष विगत कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था इसके चलते उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही चल रही थी तथा उसका उपचार भी किया जा रहा था परन्तु बीती रात उसने अपनी पत्नी तुकेश्वरी निषाद 21 वर्ष एवं तीन वर्षीय मासूम बच्ची दीक्षा का गला घोंट कर हत्या कर दी उसके पश्चात खुद भी आत्म हत्या कर ली पत्नी बच्ची का गला घोंटने में चुनरी का इस्तेमाल किया जाना बताया गया है
प्रातः कालीन काफी देर तक दरवाजा न।खुलने पर परिजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया किसी प्रकार का जवाब न मिलने पर तेलीबांधा पुलिस थाना को सूचना दी गई पुलिस मौका ए वारदात पहुंच कर सूक्ष्मता से जांच कर परिजनों एवं पड़ोसी से पूछताछ की गई पश्चात सभी शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया युवक प्रवीण निषाद ने किन परिस्थितियों में पत्नी और बच्ची का गला घोंट कर हत्या की पश्चात खुद आत्म हत्या की इसकी जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है हत्या आत्महत्या की वजह अब तक सामने नही आई है